YouTube Channel Promote कैसे करे? (How to Promote YouTube Channel in Hindi) अगर आप इसके बारे में correct information ढूंढ रहे है तो आप सही website पर आए हो।
YouTube दुनिया भर में दूसरा सबसे लोकप्रिय search engine है, जिसके per month 2 billion active users हैं, इसमें mastery हासिल करना digital marketers के लिए सबसे बड़ी सफलता है।
लेकिन आप इस तेजी से बढ़ते नेटवर्क से कैसे चमक सकते हैं? यह video marketing से जुड़े हर YouTuber के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। तो आईये जानते है की आप free में YouTube channel promote करके कैसे successful YouTuber बन सकते है?
YouTube Channel Promote कैसे करे?
यहाँ पर मैंने कुछ ऐसी tips बताई है जिसको आप अपने YouTube channel के लिए use करके आप अपने channel को free में promote कर सकते है।
1. Perfect keyword चुनें
किसी भी YouTube channel को promote करना हो तो सबसे पहले आपको एक अच्छा SEO करना पड़ेगा, क्यूंकि SEO के बिना किसी भी चैनल को rank करवाना असंभव है।
SEO जानने के लिए आप मेरी SEO क्या है पोस्ट को पढ़े जिससे आपको SEO के बारे में basic जानकारी मिल पाए। एक अच्छे SEO की शुरूआत तभी होती है जब आप यह जान पाए की लोग क्या search कर रहे है।
यहाँ पर अपने content के लिए perfect keyword ढूंढ़ ने के लिए कुछ tips दिए गए है:
- Keyword research tools के माध्यम से अपने content के लिए effective keywords ढूंढे।
- Google search bar में keyword type करते वक्त दिख रहे keywords से idea ले और सीखें।
- प्रत्येक keyword को SERP search करने के बाद results में साथ दिखने वाले Video लिस्ट को देखकर idea ले।
- Keywords के साथ “How to” या “Best Ways” जैसे words type करके YouTube Channel Promote कैसे करे वह ढूंढे।
- यह सब करने के बाद वह keywords चुनें जो आपके content के लिए सही हो।
2. Simple और Attractive Title रखे
Title पहला stands है जो users को आपके content के बारे में पहचान करवाता है, अगर title simple और attractive नहीं है तो आप views खो देंगे।
Title ले लिए यहाँ दिए गए tips को follow करे जिससे आप audience को cover कर पाए:
- अपने Title को 55 या उससे कम words में बनाए, ताकि search में display होने के बाद वह पूरा दिखे।
- Successful YouTuber के video के title देखकर idea ले सकते है।
- Content के main keyword को हो सके तो title के शुरूआत में add करे।
- Exact keyword प्राप्त करने के लिए YouTube’s Autocomplete Feature का उपयोग करे।
3. Eye-Catching Thumbnail बनाए
YouTube में thumbnails को title से भी ज्यादा useful माना जाता है, क्यूंकि हमारा दिमाग title से ज्यादा thumbnails को देखकर आकर्षित होता है।
YouTube सभी वीडियो के लिए automatic thumbnails प्रदान करता है, लेकिन वे blurry या out of scope सकते हैं। Channel के views को बढ़ाने के लिए, अपने video content के लिए Eye-Catching Thumbnail बनाए।
जब भी आप YouTube channel promote करने की सोच रहे हो तो पहले attractive thumbnails बनाए ताकि और users भी उसे शेयर करे।
Eye-Catching Thumbnail बनाने के लिए यहाँ दी हुई tips को follow करे:
- Image resolution 1280 x 720 px और ratio 16:9 रखे।
- Image की size 2 MB से कम रखे।
- Image का format .JPG, .PNG, .GIF और .BNP रखे।
- High contrast image का इस्तेमाल करें।
- Thumbnail image में TEXT और Colours add करे।
4. अपनी YouTube profile बनाए
ज्यादातर YouTuber profile category को इग्नोर करते हैं और सीधे content posting करने लगते हैं। लेकिन एक good profile आपके SEO को बढ़ावा देने और अपने YouTube channel promote करने का सबसे अच्छा तरीका है।
यहाँ एक attractive YouTube profile बनाने के लिए कुछ factors दिए गए है:
- Website और social media accounts के लिए जिस तरह के colours, image और pattern उपयोग करते है वैसे ही यहाँ इस्तेमाल करे।
- एक अच्छा सा description लिखे जिसमे video content related keyword हो और description 165 से कम words का लिखे।
- YouTube channel में contact information भी दे, जिससे users आपके साथ direct connect हो सके।
5. High-Quality Video ही upload करे
अगर आप सही तरीके से YouTube channel promote करना चाहते हो तो आप high quality video ही upload करे। क्यूंकि users को video content clear हो वही पसंद है और users दुसरो को high quality content ही share करते है।
High quality video के लिए एक बेहतर कैमरे का उपयोग करें, sound format check करें, और वीडियो को बेहतर तरीके से load करने के लिए कुछ editing skills सीखें।
6. अपने subscribers से जुड़े रहे
Successful YouTubers लगातार अपने subscribers के साथ जुड़े रहते है। जब भी कोई viewers आपके वीडियो पर comment करे तो उसको reply दे और comment में question हो तो answers दे।
आप YouTube analytics का उपयोग करके कब views ज्यादा होते है उसके हिसाब से वीडियो बनाए और यह positive point है subscribers से जुड़े रहने का और views बढ़ाने का।
7. Playlists बनाए
Playlists लोगों को आपके वीडियो पर अधिक समय तक रहने के लिए प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। Playlists के title में भी आप keywords add करेंगे तो viewers को तुरंत ख्याल आएगा की यह playlists किस के बारे में है।
कोई viewers आपके video को देखता है और वो दुसरो को share करता है तो free में आपका YouTube channel promote हो जायेगा।
आप playlists को दो तरह से effectively बना सकते हैं:
- अपने YouTube page पर, मौजूदा वीडियो को उसी थीम के तहत organize करें, यह आपके चैनल के अधिक views प्राप्त करने में मदद करता है।
- अन्य influencers से अपने वीडियो को compile करें, क्यूंकि यह आपके viewers को बताता है कि आप इसके बारे में जानते हैं और उन्हें अपनी playlists share करने को suggest करते हैं।
8. Live रहे
YouTube सभी live streaming platform में सबसे लोकप्रिय और trendy है, आप नियमित रूप से दर्शकों को useful content provide करके उन्हें आकर्षित करें।
Live stream video में Q&A और webinars अच्छा काम करते हैं, यह आपके दर्शकों को आपके लाइव स्ट्रीमिंग के साथ उनके idea share करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आपका Live होना चैनल की sharing बढ़ाता है और YouTube channel promote करने का काम free में हो जाता है।
9. Call-To-Action जोड़े
Call-To-Action का मतलब CTA, आपके वीडियो में CTA add करने से viewers आपके video को share या like कर सकते हैं। आपके video के लिए Call-To-Action बनाने के कई तरीके हैं:
Video Description: Viewers को description में ही अपने वीडियो से engagement (likes, shares, comments) करने के लिए कहें।
Direct Ask: Viewers से directly अपने वीडियो से पूछें कि वे क्या करना चाहते हैं।
End Cards: Video के ending में custom screen (end cards) दे यानि की और video के link add करके viewers को सही रूप से CTA दे।
10. Channel को खुद से promote करे
आप अपने YouTube channel promote करने के लिए video के आलावा और भी तरीके को इस्तेमाल करे, जैसे की social media और blogging प्लेटफॉर्म।
Social Media: विभिन्न social platforms पर अलग-अलग strategies अच्छी होती हैं, यदि आप बड़े social media platforms का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने channel को सही रूप से promote कर सकते है। बड़े social media platforms जैसे की Facebook, Instagram और Twitter
Blogging: आप अपने YouTube channel के लिए blog भी लिख सकते है और उसे share करके भी blog पर अच्छा traffic generate कर सकते है।
FAQs – YouTube Channel Promote कैसे करे?
YouTube video title की length कितनी होनी चाहिए?
वैसे तो YouTube में 100 characters तक का title लिख सकते है, लेकिन 70 characters तक का title अच्छा रहेगा। इस 70 characters में space भी calculate होगा।
Free में YouTube video Thumbnail कैसे बनाये?
आप free में YouTube video Thumbnail बनाने के लिए Canva, Fotojet, Snappa और Adobe Spark का उपयोग कर सकते है।
Eye-Catching YouTube video title कैसे बनाये?
Eye-Catching video title बनाने के लिए आप trending topic, keyword search volume के आधार पर बना सकते है। अगर आपका video title attractive होगा तो लोग वीडियो को share करेंगे और आपका YouTube Channel Promote फ्री में हो जायेगा।
YouTube Analytics के लिए बेहतरीन tools कोनसे है?
YouTube Analytics के लिए बेहतरीन tools TubeBuddy, Hootsuite और NapoleonCat है।
अपने YouTube channel की marketing कैसे करे?
अपने YouTube channel की marketing आप Social Media का उपयोग करके, relevant #hashtags का उपयोग करके, Podcast के जरिये और Ads के जरिये कर सकते है। Social Media और relevant hashtags के जरिये आप free में YouTube channel promote कर सकते है।
अपने YouTube channel का प्रचार कैसे करे?
- Perfect keyword से शुरुआत करे
- Attractive Title बनाए
- Eye-Catching Thumbnail बनाए
- अपनी YouTube profile बनाए
- High-Quality Video ही बनाए
- अपने subscribers से जुड़े रहे
- Playlists सही से बनाए
- Live होने की कोशिश करे
- Call-To-Action को जोड़े
- Channel को खुद से भी promote करे
आखिर में
उम्मीद करता हु की आपको मेरी पोस्ट YouTube Channel Promote कैसे करे? पसंद आयी होगी। आपको इस पोस्ट में YouTube channel promote करने की कोई भी tips पसंद आयी हो तो मुझे comment करके बता सकते है और इस information को share करके इसे आप उन लोगो तक पहोचा सकते है जो YouTube में अपना carrier बनाने की कोशिश कर रहे है।