FB यूजर्स Facebook account secure कैसे करे? इसके बारे में Google पर हमेशा सर्च करते रहते है। उसे आवश्यक जानकारी मिल जाती है लेकिन वह प्राप्त जानकारी से संतुष्ट नहीं होता है।
लोग इन दिनों टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी की सुरक्षा से अनजान हैं। फेसबुक पर कुछ ही लोग अपने अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं, जबकि ज्यादातर लोग इससे अनजान होते हैं।
वर्तमान की बात करें तो Facebook सबसे popular social platform है और इसका इस्तेमाल दुनिया के ज्यादातर लोग कर रहे हैं।
लेकिन जब security की बात आती है तो ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और हैकिंग की संभावना बढ़ जाती है।
इस पोस्ट में मैंने Facebook account को secure रखने के बारे में जोभी जानकारी दी है उससे आप जरूर संतुष्ट होंगे और जो beginners है वह कुछ नया जान पाएंगे।
अगर आप यहां मेरे द्वारा बताए गए सभी टिप्स को ठीक से follow करेंगे तो आपका account hack होने से बच जाएगा।
Facebook account को secure कैसे करें
यहां मैंने अपने Facebook account को secure रखने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उसका अनुभव share किया है।
तो जानिए FB account को secure कैसे करें (How to secure Facebook account in Hindi)
1. Public computer और Wi-Fi का उपयोग न करे
पब्लिक प्लेस के computer का उपयोग करने के बाद लॉगआउट करना अनिवार्य करें। बेहतर होगा कि पब्लिक प्लेस computer और Wi-Fi का इस्तेमाल न करें।
इससे आपका अकाउंट हैक होने का खतरा हो सकता है। आपके पर्सनल computer और Wi-Fi का उपयोग करने में ही सुरक्षा है।
अपने पर्सनल computer और Wi-Fi में भी खुद का Wi-Fi उपयोग करे public Wi-Fi को हो सके उतना avoid करे।
Public place computer और Wi-Fi में malware और virus का खतरा ज्यादा होता है। तो इस खतरे से बचने के लिए यहां दी गई जानकारी को follow करें और बचे।
2. Prefer secure browsing
आप जिस भी App, Device, system या Browser पर अपना FB Account सर्फ कर रहे हैं, उस पर हमेशा नजर रखें। बस सुनिश्चित करें कि आप ब्राउज़र में किसी सुरक्षित पृष्ठ से ब्राउज़ कर रहे हैं। फेसबुक आपको यह विकल्प अत्यधिक प्रदान करता है।
Secure browsing option द्वारा, आप उन सभी बाहरी अनुप्रयोगों को स्वचालित रूप से सीमित और नियंत्रित कर सकते हैं जिन्हें आपने Facebook के साथ लॉग इन करते समय पहले एकीकृत किया था।
इसका Setting > Security > Recognised Devices > check all the devices > confirm your identity & remove any unrelated logged in devices > save changes है।
3. Create Strong password
आप कम से कम 8 शब्दों का पासवर्ड तो बनाये। क्यूंकि यह माना जाता है कि minimum 8 शब्दों का पासवर्ड अधिक मजबूत होता है।
Long पासवर्ड आपको account की security रखने में मदद करेगा क्योंकि इसे हैक करने में अधिक समय लगता है। पासवर्ड ऐसा बनाएं जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो।
कृपया अपने पासवर्ड के रूप में user name, date of birth, mobile number शामिल करने से बचें, क्यूंकि इसमें security की कोई गेरंटी नहीं होती।
आप कुछ ऑनलाइनआप कुछ ऑनलाइन पासवर्ड जनरेटर का भी उपयोग कर सकते हैं जो आपको strong password generate करके दे।
केवल Facebook account ही नहीं बल्कि आपके सभी social account में password हर छह महीने में एक बार अपना पासवर्ड बदलें।
Strong password के लिए आप account में Settings > General > Password > Generate STRONG PASSWORD में जाए।
4. Stranger की request avoid करे
कभी-कभी आपको ऐसे लोगों से friend request आती हैं जिन्हें आप नहीं जानते हैं, इसलिए ऐसे request को accept न करें। साथ ही अपने फेसबुक friend लिस्ट में से अनजान लोगो को रिमूव करे ताकि सुरक्षा बनी रहे।
क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो spam link भेजकर अकाउंट हैक कर लेते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें ताकि आपकी सुरक्षा बनी रहे।
5. Mobile confirmation active करे
आपके FB account में मोबाइल नंबर को add करने से एफबी सुरक्षा मजबूत होती है। जब आप अपना account पासवर्ड भूल जाते हैं तो यह आपकी सहायता करता हैं।
क्यूंकि फेसबुक आपको आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा और आप अपना एफबी अकाउंट पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
इस के लिए आपके facebook account के Setting > mobile > add a phone number में जाये।
6. Unknown link को click न करे
अक्सर मोबाइल पर link वाला message आता है। ऐसे link पर कभी भी click न करें। अगर आप फेसबुक पर ऐसे unknown link देखते हैं, तो तुरंत URL को कॉपी करें और फेसबुक को इसकी रिपोर्ट करें।
7. अपनी information को सुरक्षित रखें
अपनी login information जैसे password, user id किसी के साथ share न करें। अपना profile pic lock करें और profile पर आवश्यक जानकारी को केवल only me विकल्प में रखें।
एक बात का ध्यान रखें कि फेसबुक के अधिकारी कभी भी Data Security के लिए संपर्क नहीं करते है।
8. Login approval & code generator Active करें
Login approval विकल्प फेसबुक डेवलपर्स द्वारा प्रदान की गई नई सुरक्षा सुविधा है; जब भी आप अपने FB खाते में लॉग इन करने का प्रयास कर रहे हों तो इसे हर बार सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।
इसका Settings > Security > Login approval > Edit link > checkout box to activate login approval > save changes हैं।
इसके बाद फेसबुक आपको सेट अप करने के लिए कहता है, आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा और एक CODE GENERATE होगा।
यदि आप अपने खाते के लिए यह विकल्प प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं; तो कृपया सुनिश्चित करें कि Settings > Security > code ‘generator’ is NOT enabled है या नहीं।
अगर NOT enabled है तो आप कोड जेनरेटर को activate करे, इसके लिए Setting > Security > Code Generator > click get started करें।
इस विकल्प से, आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से या तो TEXT messages या FB App द्वारा login access code प्राप्त करेंगे।
इसे ‘Code Generator’ section खोलने की अनुमति देने के लिए, ‘get codes’ option पर क्लिक करें और अपना FB पासवर्ड दर्ज करें और ‘submit’ पर क्लिक करें।
9. Previous activities remove करें
फेसबुक आपके सभी previous logged-in & past active sessions को दिखाता है। अपने last active sessions की जाँच करने के लिए, आप where you log in from, और what device you had used to access your Facebook account को check चेक करे।
इस के लिए आप Account settings > Security > Where You’re Logged In > active session > Edit क्लिक करे।
अब पिछली सभी activities आपको दिखेगी, उन सभी activities को समाप्त करने के लिए ‘end activity’ पर क्लिक करे और यह सभी activities रिमूव हो जाएगी।
10. Privacy settings update करे
Facebook में security & privacy settings हैं जिनसे आप अपने Facebook account की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
सबसे पहले ‘Login Alerts’ सेट करें, फिर उसमे आप text messages और email select करके आप लॉगिन संबधित notifications को on कर सकते है।
यह settings करने के बाद जब भी कोई unrecognized device या browser से Facebook account login होगा तो आपको पता चलेगा।
इसका Settings > Security > Login Alerts > edit & select the mode of getting notifications हैं।
11. Computer system update रखे
अगर social media के सभी accounts को computer system में use करते हो तो आपको system regular update रखना चाहिए।
Computer में antivirus software install रखे और regularly update करते रहे और system को regularly scan करते रहे।
इसका सबसे बड़ा benefit यह है कि system में malware attack नहीं होगा और virus effect से भी बचेंगे।
आपने सभी points को details में तो समझ लिया, अब इसे short में repeat करले, ताकि आप इस पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सके।
फेसबुक को कैसे सुरक्षित रखें?
- Public computer और Wi-Fi का उपयोग न करे
- Secure browsing ही करे
- Strong password बनाए
- Stranger की request avoid करे
- Mobile confirmation active करे
- Unknown link को click न करे
- अपनी information को सुरक्षित रखे
- Login approval & code generator Active करे
- Previous activities remove करे
- Privacy settings update करे
- Computer system update रखे
आखिर में
उम्मीद करता हु की Facebook account को secure कैसे करें पोस्ट से आपको अपने फेसबुक सिक्योर रखने के लिए काफी मदद मिली होगी। इसे आप Facebook, WhatsApp पर share करके काफी लोगों को इसके बारे में बता सकते है, साथ ही अपनी बात comment के जरिये बता सकते है।